SEO Kya Hota Hai? आसान भाषा में SEO समझे
सर्च इंजन (जैसे Google, Yahoo, Bing) पर जब आप कुछ सर्च करते हैं, तो कोई एक ब्लॉग पोस्ट प्रथम स्थान (first position) पर दिखता है, कुछ पहले पेज पर दिखता है, तो कोई कई पेज पीछे चला जाता है. ये सब कैसे होता है? सब SEO का कमाल है. तो आइए जानते हैं SEO kya hota hai?
आप अगर किसी आम इंसान से पूछें की कोई ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट पेज (search engine result page _ SERP) पर टॉप पर कैसे रैंक करता है? तो वह आपको बताएगा की जिस ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट हो, वह टॉप पर रैंक करेगा.
किसी ब्लॉग या वेबसाइट का टॉप पर रैंक करने की एक वजह अच्छा कंटेंट भी होता है, लेकिन रैंक करने की सिर्फ ये ही एक वजह नहीं है. वह ऐसा सिर्फ इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकी उसे एसईओ की ज्यादा जानकारी नहीं है.
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के टॉप पर रैंक करने की मुख्य वजह SEO ही होता है. आप जितने अच्छे से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करेंगे, आपके रैंक करने की चांस उतनी ही बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें > EEAT क्या है? ये SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
Orbit Media Studios के अनुसार प्रतिदिन लगभग 7.5 मिलियन (75 लाख) ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होती है. इतने सारे ब्लॉग पोस्ट को प्रतिदिन विश्लेषण (analyse) करना और फिर उसे रैंक करना किसी इंसान के लिए नामुमकिन है.
सर्च इंजन की तरफ से एक Crawler आता है, जो समय-समय पर सभी ब्लॉग या वेबसाइट पर जाकर उसे विश्लेषण करता है और फिर उसे रैंक करता है.
इन Crawler का किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने का कई आधार होता है, जिसे रैंकिंग फैक्टर कहां जाता है, जिनमें से SEO एक प्रमूख आधार हैं.
SEO Kya Hota Hai
SEO एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा ऑनलाइन कंटेंट (article, image, video) को इस तरह ऑप्टिमाइज किया जाता है कि वह सर्च रिजल्ट में टॉप पर रैंक करें.
SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है.
SEO के अंतर्गत कई सारी चीजें आती है. इनमें कुछ प्रमुख हैं:
- कीवर्ड का सही अनुपात में इस्तेमाल
- पेज स्पीड
- बैकलिंक (Backlink)
- टाइटल
- मेटा डिस्क्रिप्शन (Meta Description)
- Heading (H1, H2, H3)
- इंटरनल लिंकिंग
- एक्सटर्नल लिंकिंग (External Linking)
इसके अलावा भी कई सारी चीजें हैं. कई तो एडवांस लेवल की है. वो तो आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे सीखते जाएंगे.
ये भी पढ़ें > एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे शुरू करें?
एसईओ करना सीखने का तरीका
SEO आप कई तरीकों से सीख सकते है. जैसे कोई डिजिटल मार्केटिंग का इंस्टीट्यूट ज्वाइन करके, ऑनलाइन कोर्स खरीद कर, इसकी किताब पढ़ कर, ऑथेंटिक ब्लॉग पोस्ट पढ़ कर, वीडियो देख कर, आदि।
चाहे SEO आप कहीं से सीखें, लेकिन SEO सीखने से ज्यादा प्रैक्टिस करने की चीज है. आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतने इसमें माहिर होंगे.
SEO करने में जो माहिर होते है, उसे SEO Expert, SEO Specialist या SEO Analyst कहते हैं.
आपको अगर SEO नही आती है, तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट के SEO करने के लिए SEO एक्सपर्ट को हायर कर सकते हैं.
ये SEO एक्सपर्ट आपको किसी भी डिजिटल मार्केटिंग की वेबसाइट या फ्रीलांस प्लेटफॉर्म (Upwork, freelancer) पर आसानी से मिल जाएंगे.
आपके पास अगर SEO का ज्यादा काम है, कई सारी ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें > Blogging Kaise Start Kare? 5 स्टेप्स में ब्लॉगिंग करना सीखें
SEO सिर्फ आर्टिकल का ही नही होता है, बल्कि फोटो और वीडियो का भी होता है.
ये भी पढ़ें > एक शानदार ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए 9 महत्वपूर्ण टिप्स
आप सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करके देखलें, अगर वो कीवर्ड (search term) फोटो से जुड़ा हुआ तो आपको सर्च रिजल्ट में टॉप पर इमेज ही दिखेगा. इसी तरह अगर वो कीवर्ड वीडियो से जुड़ा हुआ हो तो टॉप पर वीडियो ही दिखेगा.
अगर आपको सर्च रिजल्ट (All) में इमेज या वीडियो न दिखें तो आप उसके सेक्शन (image, video) में जाकर देख पाएंगे.
image SEO में Alt tag की मुख्य भूमिका होती है.
इसी तरह YouTube पर विडियो SEO काम करता है.
YouTube के वीडियो SEO में Title, Tag, Description, आदि आते हैं.
उम्मीद है की इस पोस्ट में SEO kya hota hai? पता चल गया होगा. अगर आप SEO से जुड़ी कोई और जानकारी चाहते है तो कमेंट में जरूर बताएं.
SEO से संबंधित प्रश्न (FAQs)
SEO का क्या महत्व है?
SEO किसी भी ब्लॉग, वेबसाइट, इमेज, वीडियो, लोकल बिजनेस आदि को गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) में टॉप पर रैंक करने में मदद करता है. जिससे उसकी विजिब्लिट, ट्रैफिक, आदि बढ़ता है.
SEO Kitne Prakar Ke Hote Hain?
SEO मुख्यता तीन प्रकार के होते है: On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हम आपकी राय का आदर करते हैं! कृपया नीचे अपनी टिप्पणी लिखें और किसी भी प्रश्न या सुझाव के बारे में हमें बताएं। हम अपने पाठकों को सुनना पसंद करते हैं और आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!